संभल, मई 2 -- जुनावई ब्लॉक क्षेत्र में चल रहे अवैध शिक्षण संस्थानों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई कर गैर मान्यता प्राप्त पांच स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। डीएम के निर्देश पर बीईओ अंशुल ने गुरुवार को हरगोविंदपुर, पतरिया, करेला की मढ़इयां और सैमला भूड़ गांव में छापेमारी की। पतरिया गांव में सरस्वती ज्ञान मंदिर सहित दो स्कूल, जबकि अन्य तीन गांवों में एक-एक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल को बंद किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर और नियमों के पालन को लेकर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बंद किए गए स्कूलों को दोबारा खोला गया, तो प्रबंधकों पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी...