देवरिया, मई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। न्याय के लिए यूपी 112 के सिपाही से गुहार लगाने वाली महिला को सिपाही ने अपने ही जाल में फंसा लिया। चार दिन पहले महिला के कमरे में अंडरवियर व बनियान पर पकड़े गए यूपी 112 के सिपाही को एसपी विक्रांत वीर ने निलंबित कर दिया है। साथ ही इसकी जांच सीओ भाटपाररानी एसपी सिंह को सौंपी गई है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की पत्नी अपनी दो बेटियों को पढ़ाने की बात कह कर देवरिया में किराये का कमरा लेकर रहती है। जबकि पति को वह कमरा नहीं दिखाई थी। कुछ अंदेशा होने पर पति महिला का कमरा ढूढते हुए चार दिन पहले अचानक पहुंच गया और कमरे का फाटक खुलवाया तो अवाक रह गया। कमरे में यूपी 112 में तैनात सिपाही अर्जुन गुप्ता अंडरवियर व बनियान पर लेटा हुआ था। पूछताछ में उसने बताया कि महिला अपने पति से न्याय के ल...