अंबेडकर नगर, जून 19 -- दुलहूपुर, संवाददाता। आए दिन प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या किए जाने जैसी वारदात ने आम पति को डरा कर रख दिया है। ऐसे ही जलालपुर क्षेत्र के एक पति ने अपनी पत्नी से सुरक्षा की गोहार लगाई है। पीड़ित ने गुरुवार दोपहर को कोतवाल संतोष कुमार सिंह को बताया कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से मोबाइल पर बात करती है। पति ने बताया कि उसने इस मामले में पत्नी के पिता से भी शिकायत की, लेकिन पत्नी की आदतों में कोई सुधार नहीं आया। जब वह पत्नी को ऐसा करने से मना करता है, तो वह उसे जान से मारने की धमकी देती है। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...