पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पूरनपुर। गैर मर्द से बात करने का विरोध करना पति को महंगा पड़ गया। पत्नी ने दो लोगों के साथ मिलकर पति को पहले नशा कराया। उसके बाद जान से मारने की नीयत से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पत्नी सहित तीन के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। नगर से सटी ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के मोहल्ला मुस्तफा नगर की रहने वाली अनीसा पत्नी इसरार ने बताया कि उनके देवर जान मोहम्मद पुत्र बशीर की पत्नी रुकसार का किसी गैर मर्द से मोबाइल पर बात करने को लेकर कहा सुनी हो गई। इससे रुकसार पति की जान लेने पर उतारू हो गई। 25 नवंबर को जान मोहम्मद की पत्नी रुकसार, नगमा पत्नी पप्पू निवासी ढका और सरफराज पुत्र लल्ला निवासी मोहल्ला रजागंज ने जान मोहम्मद को पहले नशा कराया। उसके बाद किसी बहाने से नहर पुलिया के पास ले गए। ती...