भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विवि थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला कल्पना देवी ने एसएसपी से पीरपैंती पुलिस की शिकायत की है। महिला ने अपने आवेदन में लिखा है कि 20 सितंबर की देर रात पीरपैंती पुलिस उसके किराए के मकान के गेट को क्षतिग्रस्त कर रही थी। जब गई तो ताला खोलने को कहा गया है। काफी मुश्किल से ताला खोला तो पुलिस वाले ने उसके साथ मारपीट की, हथियार के बट से पीटा। उसके बाद पूछने लगे कि लवकुश किस रूम में रहता है। महिला ने उसका कमरा इशारे से बता दिया। उसके बाद पुलिस ने लवकुश को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगी। उसे बेहोशी की हालत में लेकर चले गए। आधे घंटे बाद पुलिस वाले फिर से आए और तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला। उसके बाद पुलिस वाले सादे कागज पर यह लिखकर देने को कहा कि मेरे पति को बिना मारपीट पुलिस ले गई। इसपर महिला ने कहा...