नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- यूपी में जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक और देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने बयान जारी कर मुस्लिम महिलाओं के गैर मर्दों से मेहंदी लगवाने और चूड़ियां पहनने को शरीयत के खिलाफ बताया है। जारी बयान में उन्होंने कहा कि विवाह के सीजन में देखा जा रहा है कि मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में बाजार जाकर गैर मर्दों से ना सिर्फ चूड़ियां पहन रही हैं बल्कि उनसे मेहंदी भी लगवा रही हैं। पुराने फतवे का याद दिलाया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दारुल उलूम देवबंद पहले भी फतवा जारी कर चुका है। उनका यह बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इस्हॉक गोरा ने कहा कि इस्लाम मजहब में मुस्लिम मर्द को भी यह इजाजत नहीं है कि वह किसी गैर महरम महिला को को छुए। चाहे महिला किसी भी धर्म की ही क्यूं ना हो। उ...