नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- यूपी के बाराबंकी में किसान राजमल यादव हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पति राजमल दूसरे व्यक्तियों के साथ सोने और संबंध बनाने के लिए पत्नी पर दबाव बनता था। इससे परेशान पत्नी ने किशोर बेटे के साथ मिलकर पति की गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन दिन पहले मीरनगर में राजमल यादव की हत्या का खुलासा करते हुए गुरुवार को आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया, जबकि किशोर पुलिस संरक्षण में है। मीरनगर गांव में 17 नवम्बर की रात गांव का राजमल यादव घर से शौच के लिए निकला था। सुबह मीरनगर के बाहर एक बाग में उसका शव पड़ा मिला। गर्दन पर नाखून व चोटों के गहरे निशान मौजूद थे। 18 नवम्बर को मृतक के भाई लाल जी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। गांव में उठ रही आवाजों के कारण घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी संदेह के घेरे में थी। घट...