चतरा, जुलाई 14 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि राजपुर पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को बसरिया टांड़ शमसान घाट को लेकर एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने का कहना था कि खाता नंबर 92 प्लॉट नंबर 420 रखवा 67 एकड़ 50 डिसमिल जमीन मौजा कोल्हैया में पूर्व में जंगल झाड़ है, उक्त जमीन पर आठ गांव लडिया, धमधमा, गुलुआ, तेरी, झाबर, तिवारी टांड़, राजपुर प्राणपुर, भगवानपुर के ग्रामीण सैकड़ो वर्ष पूर्व से वहां बने शमसान घाट में दाह संस्कार करते आ रहे हैं। उक्त जमीन पर एक सरकारी बड़ा तालाब भी बना है, पशु चारा गाह है, जिसमें 20 वर्ष पूर्व लघु सिंचाई विभाग से गहरीकरण का कार्य भी कराया गया था। वर्तमान में भू माफिया द्वारा एवं अंचल के पदाधिकारी की मिली भगत से उक्त जमीन को बंदोबस्ती कर दिया गया है...