पटना, मार्च 5 -- राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान डॉ. संजीव कुमार सिंह के प्रश्न के जवाब में कहा कि गैर मजरुआ आम जमीन की प्रकृति बदले जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को सदन में श्री सरावगी ने कहा कि आहर-पईन को किसी रैयत के नाम पर प्रदर्शित किया जाएगा तो कार्रवाई होगी। यह भूमि गैर मजरुआ आम के नाम से होता है। उसकी प्रकृति को नहीं बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में आएगा, तो उस पर निश्चत तौर पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डॉ. मदन मोहन झा के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा कि अंचल कार्यालय में कोई भी कर्मचारी गड़बड़ी करेगा तो बचेगा नहीं, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रो. गुलाम गौस के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा कि गया के मोहड़ा अंचल, कजूर में अंचल...