गिरडीह, मार्च 2 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। नक्सली ख़ौफ में कमी के साथ क्षेत्र में भूविवाद बढ़ने लगा है। बदलते समय के साथ इलाके में न केवल जमीन की खरीद बिक्री में बढ़ोतरी हुई है बल्कि कई नए नए विवाद भी खड़े हो रहे हैं। नक्सली संगठन का जनाधार घटते ही गैर मजरुआ व सरकारी जमीन की खरीद बिक्री व अवैध कब्जा का खेल भी बढ़ गया है। मधुबन में तो धड़ल्ले से गैर मजरुआ जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। हालांकि गठित टीम ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की है। सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों का भय कहें या जल जंगल जमीन बचाने का प्रण। जमीन खरीद बिक्री के खेल में बड़ा रोड़ा हुआ करता था। नक्सल संगठन के इजाजत के बिना जमीन की खरीद बिक्री बड़ा मुश्किल था। खेती योग्य जमीन बचाने में भी नक्सलियों की अहम भूमिका रही है। खरीद बिक्री होने के बाद भी जमीन पर प्रतिबंध से खरीदार को एक समय म...