लखीसराय, सितम्बर 17 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में गैर मजरुआ भूमि को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। स्थानीय कृषि विकास समिति के तत्वावधान में मंगलवार को श्रीकृष्ण चौक स्थित थानेश्वरी दुर्गा स्थान परिसर में पांचवी बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महेश्वरी प्रसाद सिंह ने की। बैठक में गैर मजरुआ भूमि से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि यह विवाद अब गंभीर जनसमस्या का रूप ले चुका है, जिससे आम से लेकर खास तक सभी प्रभावित हैं। इस दौरान प्रवीण कुमार झुन्नु ने सुझाव दिया कि दीवानी वकीलों से कानूनी सलाह लेकर ग्रामीणों के बीच व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाए। अनिल कुमार ने जनता को जागरूक कर आंदोलन के लिए प्रेरित करने पर बल दिया। वहीं, मनोज कुमार ने पटना हाईकोर्ट के वकीलों से हुई चर्चा का...