गिरडीह, फरवरी 23 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। भंडारीडीह पंचायत के दिघरिया खुर्द में भू-माफिया द्वारा गैर-मजरुआ जमीन हड़पे जाने का गांव के आदिवासी समाज ने विरोध किया है। इस सिलसिले में आदिवासी समाज ने शनिवार को बेंगाबाद अंचल विभाग को आवेदन भी दिया है। आवेदन के माध्यम से आदिवासी समाज ने इस मामले की जांच कर जीएम भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने इस आवेदन की प्रतिलिपि बेंगाबाद अंचल विभाग के अलावा गिरिडीह डीसी और अपर समाहर्ता को भी दी है। गोचर जमीन हड़प कर भू माफिया द्वारा भवन निर्माण कार्य के लिए स्थल पर मैटेरियल गिराए जाने से लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है। इस मामले को लेकर आदिवासी समाज का एक शिष्टमंडल बेंगाबाद अंचल कार्यालय पहुंचा और ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन अंचल कार्यालय को दिया। अवेदन देने के ब...