रांची, दिसम्बर 12 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि मुख्य चुनाव आयोग देशभर में एसआईआर कराकर मोदी सरकार का एजेंडा लागू कर रहा है। विगत वर्ष केंद्र की मोदी सरकार ने देश में अलोकतांत्रिक रूप से एनआरसी लागू करने की पूरी कोशिश की, लेकिन भारी विरोध के कारण यह विषय ठंडे बस्ते में चला गया था। एनआरसी लागू करने के लिए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं संघ किसी भी मौके का इंतजार नहीं करना चाहते हैं। केंद्र की मोदी सरकार देशभर में एसआईआर कराने के बहाने घुसपैठियों के नाम से मिशनरी और मुस्लिम समाज को टारगेट कर ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। यादव ने कहा है चुनाव आयोग स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है, लेकिन चुनाव आयोग आरएसएस और मोदी सरकार का एजेंडे के तौर पर काम कर रहा है। राजद की मांग है कि एसआईआर ...