आजमगढ़, दिसम्बर 2 -- आजमगढ़, संवाददाता। नेहरू हाल सभागार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वावधान में रविवार की शाम नौजवान भारत सभा की शताब्दी पर 'भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता' पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता शहीद भगत सिंह के भांजे और पंजाब एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय लुधियाना में कंप्यूटर साइंस के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.जगमोहन सिंह ने कहा कि भगत सिंह के इंकलाब का बीज आजमगढ़ की माटी में जिंदा है। जिसे हमने शिब्ली मंजिल, राहुल जन्म स्थान पंदहा, निजामाबाद गुरुद्वारा में देखा। उन्होंने कहा कि भगत सिंह धर्म के जुनून से मुक्ति, जाति से मुक्ति, महिलाओं की आजादी और समाज से हर तरह की गैर बराबरी और पूंजीवादी का खात्मा चाहते थे। भाकपा राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप ने कहा कि भगत सिंह 1917 की रूसी क्रांति से बहुत प्रभावित थे। स...