गढ़वा, अक्टूबर 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार ने चिनिया मोड़ कंट्रोल रूम के निकट गढ़वा नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही दुकानों और उनकी आवंटन प्रक्रिया से संबंधित जांच के क्रम में गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार की मौजूदगी में स्थल जांच की। एसडीएम को वहां मौजूद देखकर बड़ी संख्या में स्थानीय विस्थापित फुटपाथ विक्रेताओं ने एसडीएम के पास पहुंचकर गैर-पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया का आरोप लगाकर नगर परिषद के विरुद्ध प्रतिरोध प्रदर्शित किया। उस दौरान एसडीएम ने उन सभी को आश्वस्त किया कि अगर जांचोपरांत प्रमाणित होता है कि प्रक्रिया गलत अपनाई गयी होगी या गड़बड़ी हुई है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। कार्यपालक पदाधिकारी ने एसडीएम को बताया कि वह नगर परिषद के संचालन में वित्तीय संकट से गुजर रहे थे। इसलिए उन्होंने प...