जौनपुर, अगस्त 6 -- जौनपुर। आगामी चेहल्लुम को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने की। डीएम ने कहा कि गैर परम्परागत मार्गों से जुलूस न निकाला जाए। उन्होंने ताजिया जुलूस के मार्गों को ठीक करने, बिजली के ढीले तारों को टाइट करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को चेहल्लुम के शांतिपूर्वक संपादन के लिए संवेदनशील और विवादित स्थलों पर समुचित व्यवस्था तथा विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने असामाजिक और अराजक तत्वों पर विशेष ध्यान रखने तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। पर्व पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने और नियमित साफ-सफाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि चिकित्सकों की 8-8 घण्...