सोनभद्र, फरवरी 24 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड परिसर में स्थित सभागार में रविवार को ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों, ग्राम वन समिति के अध्यक्षों, सचिवों की बैठक की गई। इस दौरान गैर परंपरागत लोगों को भी वनाधिकार का पट्टा देने की बात कही गई। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से लगातार बताया जा रहा था कि वन विभाग की तरफ से उनके दावा वाली भूमि पर गड्ढा, सुरक्षा खाई खोद उन्हें उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इस समस्या के निराकरण के लिए यह बैठक बुलाई गई है। अधिकांश लोगों के यह आरोप थे कि सभी गांवों की दावा पत्रावली जमा है, बावजूद इसके कुछ गांवों के कुछ दवाकर्ताओं को ही पट्टे दिए गए है। वही गैर परंपरागत वन निवासियों की श्रेणी में आने वाले दवाकर्ताओं को एक भी पट्टा नहीं मिला है। इस संबंध ...