मेरठ, मई 30 -- नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर तीन में गैर पक्ष को मकान का सौदा किये जाने की सूचना मात्र पर गुरुवार को लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ ने ऐलान किया कि वह किसी भी दशा में गैर पक्ष को कॉलोनी में घुसने नहीं देंगे। मामला शास्त्रीनगर सेक्टर तीन निवासी शर्मिला त्यागी के मकान से जुड़ा है। उन्होंने माल रोड स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से कारोबार के लिए लोन लिया था। कारोबार चल नहीं पाया और सारी रकम डूब गई। उन्होंने जैसे तैसे लोन की किश्त चुकानी शुरु की। शर्मिला बताती हैं कि उन्होंने बैंक के समक्ष एक मुश्त 16 लाख रुपये जमा कराने का प्रस्ताव भी रखा लेकिन तब बैंक ने कुल रकम की 10 प्रतिशत धनराशि यानि 1.60 लाख रुपये ही जमा कराये। इसके बाद क्रमश: 15 हजार और 1.75 लाख रुपये भी जमा हुए। इसके बावजूद बैंक...