संतकबीरनगर, सितम्बर 12 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले के अस्पतालों में आए दिन मौत हो रही है। स्वास्थ्य विभाग इन मामलों पर कुंडली मार कर बैठा है। चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी मेंहदावल सीएचसी के सामने चल रहे गैर पंजीकृत अस्पताल पर विभागीय कारवाई नहीं की गई। यह इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग यही कह रहे हैं कि मौत होने के बाद भी विभाग चुप्पी साधे हुआ है। ऐसे में किससे न्याय की उम्मीद की जा सकती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास चल रहे गैर पंजीकृत सानिध्य हॉस्पिटल में बीते मंगलवार को भर्ती 12 वर्षीय बालक की उपचार के दौरान बुधवार को सुबह मृत्यु हो गई थी। किशोर के मौत की सूचना पर उनके परिजनों ने हंगामा किया। परिजन सड़क पर जाम लगाने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस की सूझबूझ के कारण मामला शांत हुआ। इस दौरान बालक के परिजनों की मा...