हाजीपुर, नवम्बर 16 -- हाजीपुर। तीन सदस्यीय लोकायुक्त संस्था में गैर न्यायिक सदस्य की नियुक्ति के लिए नगर के नूनगोला निवासी गोपी रमण दूबे ने पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में श्री दूबे ने शिकायत की है कि लोकायुक्त की नियुक्ति हेतु सर्च कमेटी के लिए नामांकित पहली सूची में उनका उनका नाम शामिल नहीं था। सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा सर्च कमेटी के लिए बनी दूसरी सूची में भी उनका नाम नहीं रखा गया है। शनिवार को याचिका दायर करने वाले गोपी रमण दूबे ने हिन्दुस्तान कार्यालय में आकर यह जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...