गुड़गांव, अगस्त 18 -- गुरुग्राम। शिक्षा विभाग में गैर टीचिंग स्टाफ की कमी के कारण जिले के राजकीय स्कूलों के शिक्षकों को अतिरिक्त कार्य करना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग में 40 प्रतिशत कर्मियों की कमी है। जिससे शिक्षकों को कार्यालय के काम में लगाया है। इससे स्कूलों में कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं। स्कूल शिक्षकों का कहना है कि उनको स्कूल में कक्षाएं छोड़कर दूसरा कार्य करना पड़ रहा है। कई स्कूलों में काम काफी बढ़ गया है। क्योंकि सभी कार्य अब ऑनलाइन होने लगे हैं। ऐसे में जरूरी है कि गैर टीचिंग स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाए। यह केवल एक जिले की नहीं बल्कि हरियाणा के सभी जिलों की स्थिति है। स्कूलों में पहले से ही स्टाफ की काफी कमी है। शिक्षक समेत अन्य गैर टीचिंग स्टाफ के पद खाली पड़े हुए हैं। जिला शिक्षा विभाग में भी कई पद खाली हैं। शिक्षकों का ट्रांसफर...