मेरठ, जुलाई 11 -- नकली पेस्टीसाइड (कीटनाशक) की बिक्री और निर्माण को रोकने के लिए दिए गए शासन के निर्देश पर गुरुवार को जिला कृषि रक्षा विभाग की टीमों ने विश्वकर्मा और परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्रियों पर आकस्मिक छापेमारी की। जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण टीमों द्वारा बीना केमिकल्स मेरठ, मेरठ एग्रो इंडस्ट्रीज, एग्रो केयर इंडस्ट्रीज, फ्लेक्सोंन इंडस्ट्रीज ओर गोपी बायो साइंस का निरीक्षण करके संदिग्ध कीटनाशकों के 8 नमूने लिए। गोपी बायो साइंस फैक्ट्री में ऐसे कीटनाशक तैयार होते मिले जिन्हें भारत और राज्य सरकार द्वारा अनुमति नहीं दी गई है। इसके चलते इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया। जिलाधिकारी की अनुमति मिलने पर गोपी बायो सांइस फर्म के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। निरीक्षण के दौर...