शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में चल रहे एक जिला-एक नदी अभियान का असर इस वर्ष शाहजहांपुर में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। वर्षों से सूख चुकी भैंसी नदी में इस बार बरसात के मौसम में पानी बहता नजर आया। प्रशासन द्वारा 56 किलोमीटर लंबाई में की गई पुनः खोदाई और दोनों किनारों पर लगाए गए लगभग 40 हजार पौधों ने नदी को नई जीवनधारा दी है। जिला प्रशासन ने इस उल्लेखनीय कार्य को दस्तावेज़बद्ध करते हुए एक विशेष डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी तैयार कराई है, जिसमें खोदाई से लेकर पानी लौटने तक की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है। डॉक्यूमेंट्री में ग्रामीणों की प्रतिक्रियाएं, किसानों को हुआ लाभ और पर्यावरणीय प्रभाव भी शामिल किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, पुनः खोदाई से नदी की जलधारण क्षमता बढ़ी है और इसके पुनर्ज...