प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- पट्टी। पट्टी क्षेत्र के सुखऊ दुबौली गांव के प्रधान पति को पुलिस ने न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट में घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रधान पति को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया। सुखऊ दुबौली गांव निवासी विजय सिंह की पत्नी गांव की ग्राम प्रधान हैं। विजय के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें वह न्यायालय में हाजिर नहीं हुए तो वहां से गैर जमानती वारंट जारी हुआ। पुलिस ने गैर जमानती वारंट पर उन्हें घर से पकड़कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...