मऊ, नवम्बर 22 -- मऊ,संवाददाता। दक्षिणटोला थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह का सोनभद्र के लिए तबादला हो गया है। एसपी इलामारन ने उन्हे पांच माह बाद कार्यमुक्त कर दिया।पुलिसकर्मियों ने विदाई दी और फूल माला से लाद दिया। बता दें कि थानाध्यक्ष ने अपराधियों पर नकेल कसने में काफी मशक्कत की थी। यही वजह रही कि कप्तान इलामारन के काफी नजदीक हो गए थे।स्थानांतरण होने के बावजूद उन्हें रिलीव नहीं किया गया था। इस बीच उन्होंने कई अपराधियों को दबोचा। लगभग पांच माह बाद उन्हें कप्तान ने कार्यमुक्त किया।इस दौरान एसओ ने कहा कि पुलिसकर्मियों के सहयोग से कार्य करने में आसानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...