कुशीनगर, नवम्बर 19 -- पडरौना, निज संवाददाता। गैर जनपद से जिले में पहुंच पुलिस लाइन में आमद 11 उप निरीक्षकों को विभिन्न थानों में तैनाती मिली है। एसपी ने इन उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों में तबादला किया है। इससे नये दरोगाओं को थाने में पहुंचने पर हल्का मिल जायेगा। एसपी केशव कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गैर जनपद से पुलिस लाइन में पहुंचे 11 उप निरीक्षकों का तबादला किया है। एसपी ने पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रामविलास सिंह यादव को थाना रामकोला, बृजेश कुमार सिंह को थाना तरयासुजान, बब्बन यादव को थाना कुबेरस्थान, रामशब्द को थाना तमकुहीराज, अनिल कुमार राय को थाना पटहेरवा, अंगद कुमार को कोतवाली पडरौना, गंगाराम यादव को थाना खड्डा, नंदलाल सरोज को कोतवाली हाटा, हनुमान सिंह यादव को थाना कप्तानगंज, सुनील कुमार को था...