फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- फतेहपुर। सरकंडी में हुए बवाल बाद फरार चल रहे प्रधान पति संतोष द्विवेदी की तलाश में गैर जनपदो से पुलिस टीमें खाली हाथ लौट आई है। गुरुवार को पुलिस की तीन टीमों ने सरकंडी गांव के करीब तीन दर्जन मजरों में छापेमारी की। लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस का दवा है कि जल्द संतोष को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि सरकंडी गांव में बीते 17 दिसंबर को गांव में विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर जांच चल रही थी। जांच टीम के सामने ही बवाल हुआ था। इसके बाद सरकंडी का मामला सुर्खियों में आया। प्रधान पति संतोष द्विवेदी समेत दोनों पक्षों से 28 पर केस हुआ। हत्या के प्रयास की धारा लगाई गई। छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थानेदार अभिलाष तिवारी को निलंबित किया गया। लेकिन मामले में सबसे बड़ा भूचाल तब आया जब पुलिस ने रविवार भोर पहर सं...