उन्नाव, नवम्बर 14 -- उन्नाव। डीएम गौरांग राठी के न्यायालय आप के द्वार अभियान को प्रदेश के दूसरे जनपदों में भी उतारने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने प्रस्ताव मांगा गया है। शुक्रवार को अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के द्वारा जनपद में चल रहे न्यायालय आपके द्वारा अभियान का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें अध्यक्ष के द्वारा इस अभियान को दूसरे जनपदों में लागू करने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि अभी तक जनपद में न्यायालय आपके द्वारा अभियान के तहत अगस्त 2024 से अक्टूबर 2025 तक कुल 2031 वादों का निस्तारण कराया जा चुका है। पहली सुनवाई में 1639 वादों का निस्तारण कराया गया जो कि कुल निस्तारित वादों का 80.7 फीसदी है। एक से अधिक सुनवाई में 3...