इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- फोटो-2 सिल्ट के साथ पकड़ा गया ट्रेक्टर बकेवर, संवाददाता। कृषि योग्‍य ट्रैक्टर से प्लाटों में मिट्टी भरने के लिए सड़क पर भर्राटा भर रहे एक ट्रैक्टर को मय सिल्ट भरी ट्राली के साथ पीटीओ परिवहन ने पकड़कर थाना बकेवर में सीज करा दिया। इस कार्यवाही से सिल्ट डाल रहे ट्रैक्टर चालकों में हड़कम्प मच गया। लखना भोगनीपुर नहर में पिछले वर्ष साफ सफाई के बाद निकाली गयी सिल्ट की भोगनीपुर निचली गंग नहर द्वारा नीलामी की गयी। ठेकेदार इस सिल्ट को लखना व बकेवर में प्लाट भरने के लिए बिक्री की जा रही है। मंगलवार की दोपहर यात्री कर अधिकारी विवेक सिंह ने भोगनीपुर नहर झाल पुल पर पहुंचकर एक ट्रैक्टर मय सिल्ट भरी हुई पकड़ ली। शेष ट्रैक्टरों को चालक भगा ले गये। इस पकड़े गये ट्रैक्टर को थाना बकेवर में लाकर उन्होंने सीज की कार्यवाही करते हुए जुर्म...