नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। डॉक्टरों की संस्था यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र भेजकर राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) द्वारा जारी शिक्षक पात्रता नियमों और ड्राफ्ट का विरोध किया है। संगठन ने मांग की है कि एमबीबीएस छात्रों को केवल एमबीबीएस स्नातक और एमडी/एमएस योग्यता प्राप्त शिक्षक ही पढ़ाएं। पत्र में कहा गया है कि एनएमसीए द्वारा गैर एमबीबीएस (एमएससी /पीएचडी) धारकों को एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री जैसे चरण-1 के विषयों में फैकल्टी के रूप में नियुक्त करने की अनुमति देना मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता को कमजोर करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...