फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 13 -- फर्रुखाबाद । सोलह साल पहले निकरौसी समारोह में फायरिंग से किशोर की मौत हो गई थी। इस मामले में सुनवाई कर एडीजे प्रथम शैली रॉय ने युवक को दोषी ठहराया है । दोषी को मंगलवार आज सजा सुनाई जाएगी। शहर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर मोहल्ला खन्नी नगला निवासी सरला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 2 दिसंबर 2009 को उनके जेठ स्व. प्रेमचन्द्र जाटव के पुत्र पिन्टू की बरात जाने से पहले निकरौसी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान पूर्व प्रधान खेमकरन के घर के पास कुआं के फेरों के समय रमन ने उनके 14 वर्षीय पुत्र मिथुन को तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने से मिथुन की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव कुएं के पास पड़ा मिला। घटना में सरवीर गोली लगने से घायल हुये। जिसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने रिपोर्ट द...