हापुड़, अगस्त 5 -- कोतवाली पुलिस ने पत्नी की गैर इरादतन हत्या में फरार पति को रविवार गांव खेड़ा गेट से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि जिला बुलंदशहर के थाना सिकंद्राबाद खत्तीवाड़ा निवासी राजेश ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी पुत्री मोनिका उर्फ मोनी की शादी नौ साल पूर्व गांव खेड़ा निवासी सचिन कुमार के साथ कराई थी। कुछ समय पूर्व सचिन पुत्री को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा था। वहीं आत्महत्या करने को मजबूर किया करता था। जिससे पुत्री ने क्षुब्ध होकर 29 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि बस अड्डा चौकी प्रभारी परवेंद्र ...