मेरठ, अगस्त 19 -- मेरठ। रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मछेरान में 15 अगस्त की रात बेटी के जन्मदिन पर पिता अब्दुल की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर परिजनों में आक्रोश है। सोमवार को भाकियू नेता पवन गुर्जर के साथ मृतक के परिजनों और क्षेत्रवासियों ने एसएसपी ऑफिस पर हंगामा करते हुए थाना पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। मुकदमे को हत्या की धाराओं में तरमीम किए जाने की मांग की। एसएसपी ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 15 अगस्त की रात मछेरान निवासी 45 वर्षीय अब्दुल की बेटी रमशा का जन्मदिन था। रात करीब दस बजे पार्टी में डीजे बजाकर जश्न मनाया जा रहा था। आरोप है कि तेज आवाज में गाने बजाने का विरोध करते हुए पड़ोस में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अय्यूब, बेटे आबिद, साले शा...