बलिया, अक्टूबर 15 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सोनबरसा के पास सोमवार की रात हुई मारपीट में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी तीन सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया। इस घटना के दो अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। सुरमेनपुर रेलवे स्टेशन जाते समय सोनबरसा मोड़ पर सोमवार की देर शाम टेम्पों की सड़क किनारे खड़ी सोनबरसा निवासी राहुल यादव पुत्र विरेंद्र यादव की बाइक से हल्की टक्कर हो गयी। इसके बाद राहुल टेम्पों चालक विकास यादव से मारपीट करने लगा। आवाज सुनकर कुछ दूरी पर स्थित उसके घर से परिवार के लोग भी लाठी-डंडा लेकर पहुंच गये। उन्होंने विकास के साथ ही बीच-बचाव कर रहे वकील को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। दोनों को पहले सीएचसी सोनबरसा और फिर सदर अस्पताल पहुंचाया...