बस्ती, अगस्त 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। आरोप है कि मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। नए सिरे से घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है। कोतवाली थानांतर्गत डिलिया निवासी सरिता देवी पत्नी राजेश ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी पड़ोसियों ने बच्चों से हुई कहासुनी की रंजिश को लेकर गत 28 अप्रैल की सुबह साढ़े छह बजे उनके सहन के अंदर घुसकर अपशब्द का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी दी। साथ ही परिवार के लोगों को मारापीटा। मारपीट में उन्हें, उनके बेटे, जेठ रामसुरेश के अलावा विकास, अनुराग और अन्नू को चोट आई। इलाज के दौरान बेटे अमर (18) की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उसे बीआरड...