एटा, जून 25 -- पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी राजेश उर्फ राजू निवासी शीतलपुर कोतवाली नगर को पकड़ा। आरोपी पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। नगर पुलिस के अनुसार राजेश कुमार निवासी गांव शीतलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि 27 फरवरी को बेटियों को स्कूल में छोड़कर वापस घर लौट रहे थे। नामजद, अज्ञात लोगों ने मिलकर हमला कर घायल कर दिया था। घायल का आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। युवक पर हमला कर किया घायल थाना रिजोर के गांव निधौली खुर्द निवासी विपिन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 24 जून को गांव के सत्यवीर सहित चार आरोपियों ने मिलकर चाचा सुरेश चन्द्र पर हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी है। रिजोर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दु...