अलीगढ़, जुलाई 11 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव दमुआंका में पिछले दिनों पत्नी से मिलने आए पति की गैर इरादतन हत्या की आरोपी पत्नी को पुलिस ने गुरुवार को पोस्तीका का बंबा पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना खैर क्षेत्र के गांव मथना हाल निवासी मथुरा के गौरीशंकर ने 29 जून को गांव दमुआंका की उसके भाई मेघश्याम को पत्नी पिंकी द्वारा अपने पति को पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में फैसले के बहाने बुलाकर पूर्व नियोजित प्लान के अनुसार कोल्ड ड्रिंक में विष मिलाकर पिलाने का आरोप लगाते हुए गांव के नरेश, अनिल, गोल्डी, जयकरण व उसकी पत्नी पिंकी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तब से ही आरोपी फरार थे। थानाध्यक्ष उदयभान सिंह, उपनिरीक्षक शत्रुघ्न सिंह, कांस्टेबिल राहुल, महिला कांस्टेबिल हिमानी चौधरी की टीम ने दबिश के दौ...