गिरडीह, अगस्त 29 -- बेंगाबाद। यूपीएससी की छात्रा कोमल सिन्हा की हुई दर्दनाक मौत के मामले में कार चालक मो सद्दाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। कार चालक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोहनपुर धावाटांड़ का रहनेवाला है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 124/2025 के परिवर्तित धारा 105 बीएनएस से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने छात्रा की गैर इरादतन हत्या के जुर्म में कार चालक को सुबह में धर दबोचा और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस पूछताछ के दौरान कार चालक ने खुलासा किया कि वह कोमल सिन्हा को लेकर पहले खंडोली पर्यटन स्थल घुमने गया था। खंडोली से निकलने के बाद मोहनपुर धावाटांड़ जा रहा था। मौसम खराब होने के कारण नावासारी टोल से गिरिडीह शहर के लिए वे दोनों वापस लौटने लगे। इस बीच कर्णपुरा नायरा पेट्रोल पंप के पहले कार असंतुलित होकर त...