उन्नाव, नवम्बर 27 -- उन्नाव। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार सुबह गैर इरादतन हत्या के प्रयास में वांछित आरोपित को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। बतातें चलें कि कानपुर के कर्नलगंज गंभू खान का हाता के रहने वाले मोहम्मद अहमद पुत्र खैराती हाल पता भूरी देवी सदर कोतवाली ने तहरीर देकर पत्नी की गैर इरादतन हत्या किए जाने का केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले में वांछित आरोपित सदर कोतवाली क्षेत्र के भूरी देवी मोहल्ला के रहने वाले शफीक अहमद उर्फ छोटे मुन्ना पुत्र रियासत को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपित शफीक अहमद को कोर्ट भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...