गौरीगंज, अप्रैल 30 -- गौरीगंज। संवाददाता गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मामले में चार साल से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्त को चंदीगढ़ से गिरफ्तार किया। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के संभावां निवासी ध्रुवराज यादव पर 25 जुलाई 2021 को गैरइरादतन हत्या के प्रयास, अपराधिक षड़यंत्र रचने सहित कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। 15 जुलाई 2023 को उसके घर की कुर्की का आदेश प्राप्त हुआ था। जिसके बाद 17 जुलाई 2023 को पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की थी। बीते मंगलवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को सेक्टर 17 चंदीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। जिसे वहां से गौरीगंज लाया ...