विकासनगर, अक्टूबर 17 -- गैर इरादतन हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश नंदन सिंह की अदालत ने संदेह के आधार पर तीन आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है। घटना वर्ष 2018 की है। ढकरानी में दो परिवारों में आपसी विवाद हुआ था। जिसमें तीन लोगों पर किसान पर फावड़े से हमला करने का आरोप था। जिस व्यक्ति पर हमले का आरोप था उसकी कुछ दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी, लेकिन अभियोजन पक्ष यह सिद्ध करने में असफल रहा कि मौत फावड़े से हमले के कारण ही हुई थी। रोशन देवी निवासी ढकरानी ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर देकर बताया कि 15 जून 2018 को सुबह उनका पति शमसूदीन व बेटा साहिल घर पर थे। बड़ा बेटा समीर स्कूल गया था। तभी उनके घर के बाहर कासिम, मासूम, साहना और अरशद ने उनके पति और उन्हे गाली दी। इस पर उन्होंने विरोध किया। इसके बाद आरोपियों ने पति के साथ हाथापाई करनी श...