संतकबीरनगर, मई 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलबाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के दो आरोपी सगे भाई समेत चार को गिरफ्तार किया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि 03 मई 2025 को रात्रि में करीब 10:45 बजे शिकायतकर्ता कुलदीप यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी सरैया खलीलाबाद ने तहरीर दिया कि पूर्व के जमीन विवाद को लेकर उसके साथ गांव के ही प्रभुनाथ आदि के जरिए मारपीट की गई है। मारपीट में उसकी 19 वर्षीय चचेरी बहन अनुष्का यादव पुत्री स्वर्गीय रूदल यादव गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल बहन का उपचार के बाद जिला चिकित्सालय से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया था, जहां से चार मई को उचित उपचार के लिए केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया था। मंगलवार को दोपहर में इलाज के दौरान बहन अनुष्का की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पूर्व में दर्ज मुकदमें में ग...