बरेली, सितम्बर 9 -- मारपीट के बाद युवक की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। इस दौरान आरोपियों ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर उन्होंने हमला किया था। कोतवाली में मठ चौकी के पास रहने वाले 25 वर्षीय नितिन दो सितंबर की रात घर के चबूतरे पर बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान अपने साथी अंकित व दो अन्य के साथ साली शिवानी को छोड़ने जा रहे गंगापुर निवासी राहुल ने हुड़दंग किया तो नितिन ने विरोध जताया। इस पर आरोपियों ने लाठी-डंडे और बेल्ट से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान शनिवार रात करीब एक बजे नितिन की मौत हो गई। इस मामले में नितिन की मां यशोदा देवी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को पुलिस ने मुकदमे में गैर ...