कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता मकान का बारजा निकालने के विवाद को लेकर व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में कोखराज पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। अदालत के आदेश पर गैर इरादतन हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी के साथ प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। कोखराज के रामपुर सुहेला निवासी कमलेश यादव ने बताया कि 23 सितंबर 2025 की शाम वह अपने घर के समीप मौजूद था। तभी मकान का बारजा निकालने के विवाद को लेकर पड़ोसी मुन्ना लाल गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने भाई गंगा प्रसाद मौर्य, राहुल मौर्य, मां कुंती देवी मौर्य व बेटे सविता के साथ मिलकर घर में घुसकर पिटाई की। आरोपियों की पिटाई से पीड़ित बेहोश होकर गिर पड़ा। उस वक्त उसके परिजन खेतों की ओर गए थे। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई।...