लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में बुजुर्ग किराएदार की पिटाई से हुई मौत मामले में पुलिस ने मंगलवार को गैर इरादतन हत्या के आरोपी मकान मालिक फूलचंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपी की तीन बेटियां व पत्नी भी नामजद है। पीजीआई के एल्डिको उद्यान-2 निवासी ममता ने बताया कि उनकी मां सरिता देवी ठाकुरगंज के वसंतकुंज योजना सेक्टर पी में फूलचंद के मकान में किराए पर रहती थीं और सब्जी बेचने का काम करती थीं। आरोप है कि 21 अक्तूबर की रात मां दुकान से लौटी थीं। तभी उनके कमरे में फूलचंद्र और उसकी तीन बेटियां पहुंची। आरोप है कि इन लोगों ने उनकी मां से तुरंत मकान खाली करने की बात कही। बुजुर्ग सरिता चार दिन का समय मांगा, लेकिन फूलचंद्र नहीं माना और वह सामान फेंकने लगा। विरोध पर आरोपी और उसकी बेटियों व पत्नी ने सर...