लखनऊ, नवम्बर 16 -- सरोजनीनगर। बंथरा थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व हुई गैर इरादतन हत्या के मामले में फरार आरोपी रंजीत रावत को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को उसे जेल भेज दिया है। कटी बगिया निवासी 24 वर्षीय प्रदीप 19 अगस्त दोपहर गाड़ी का पंचर बनवाने चौराहे पर गया था। वहां पास की वेल्डिंग की दुकान पर मौजूद मलिहाबाद के गुलाल खेड़ा निवासी मनीष और रंजीत रावत ने किसी बात पर प्रदीप से गाली-गलौज की थी। प्रदीप के विरोध पर दोनों आरोपियों ने डंडों और लात-घूंसों से पिटाई की थी। पिटाई के दौरान प्रदीप बेहोश हो गया। होश में आने पर वह घर पहुंचा और पत्नी सुशीला को घटना बताई। परिजन उसे प्रसाद अस्पताल ले गए, जहां शाम को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...