गाजीपुर, फरवरी 17 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के बीते शनिवार की देर शाम को स्कार्पियों के चपेट में आने से पांच वर्षीय मासूम आर्यन की मौत के मामलें में पुलिस ने स्कार्पियों चालक प्रधान पुत्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा देर रात्रि को पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने स्कार्पियों जप्त कर उसे सीज करने के साथ ही मामलें में वांछित अभिषेक यादव उर्फ बब्बी को उसके घर से हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने आरोपित का चालान कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। मृतक के चाचा रामअवध ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि उसका भतीजा बीते शनिवार की देर शाम को सुहवल गांव के मानदास बाबा मन्दिर परिसर में खेल रहा था। इसी दौरान प्रधान पुत्र अभिषेक यादव उर्फ बब्बी ने जानबूझकर उसके मासूम भतीजे पर...