कटिहार, फरवरी 8 -- कटिहार। गैर आवासीय संपत्ति कर तीन गुना तक बढ़ाये जाने के विरोध में कटिहार में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय की अगुवाई में चरणबद्ध आंदोलन हुआ था। बिहार में विरोध-प्रदर्शन को देख नगर विकास आवास मंत्री नीतिन नवीन ने गैर आवासीय संपत्ति कर बढ़ोतरी से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्र में लगाये गये आपत्ति के संदर्भ में विचार-विमर्श के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार विभाग के अपर सचिव वर्षा सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। उक्त समिति की पहली बैठक 7 फरवरी को न्यू सेक्रेटेरिएट स्थित विकास भवन के सभागार में हुई। इस बैठक में बिहार से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 14 लोगों को आमंत्रण दिया गया था। जिसमें कटिहार से जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रेम राय चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव भुवन अग्रवाल को भी आमंत्रण म...