धनबाद, जनवरी 9 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता धनबाद बिनोद कुमार ने बाघमारा सीओ व तेतुलमारी थाना प्रभारी को पत्र देकर गैर आबाद भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि लाल बिहारी सिंह व अन्य से मिले आवेदन में कहा गया है कि गैर आबाद खाते की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। बता दें कि 26 दिसंबर को गंडुवा के लालबिहारी सिंह, गंगाधर सिंह, सुभाष महतो, मोतीलाल आदि ने एक हस्ताक्षर युक्त पत्र धनबाद डीसी को देकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...