धनबाद, जुलाई 2 -- कुमारधुबी। प्रावि मुण्डापाड़ा स्कूल के पास खाली पड़ी गैर आबाद 138 नंबर खाते की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। फर्जी कागजात के जरिये उक्त जमीन को प्लाटिंग कर ऊंचे दाम पर बेची जा रही है। पास ही रहने वाले एक दबंग ने अंचल कर्मियों के मिली भगत से सरकारी 6.25 एकड़ जमीन अपने नाम कर ली है। इस भू भाग को प्लाटिंग कर पूर्व में भी जमीन बेची गयी है। जिसपर कई आलीशान मकान भी बन चुके हैं। रेलवे से विस्थापित भूमीहीन ग्रामीणों ने सामुहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर उक्त जमीन को भू माफिया से बचाने की गुहार भी सीओ से लगा चुके हैं। बावजूद कुछ पहल नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन को सरकारी जमीन चिन्हित कर बोर्ड लगाना चाहिये। पीएम व अबुआ आवास के लिये उन्हें जमीन आवंटित नहीं की जा रही है। जबकि पैसे वाले उक्त जमीन को भू माफिया...